बीकानेर। कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई के उपलक्ष्य में दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस की ओर से स्थानीय मुख्य अधिकृत डीलर शान्ति मोटर्स द्वारा कारगिल कॉलिंग रैली आयोजित की गई। रैैैली का नेेतृत्व भुुुवन पणिया और गौरव जाजड़ा ने किया।
शान्ति मोटर्स के डायरेक्टर सचिन तंवर ने बताया कि रैली को शार्दूल क्लब के पास के छावनी गेट से कर्नल अभयसिंह और टीवीएस के टीपी सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में शामिल राइडर्स शहर के तय मार्गों से गुजरे और सुरक्षा बलों को उनके योगदान के लिए पुष्प अर्पित कर कृतज्ञता जताई।
तंवर ने बताया कि टीवीएस की ओर से हमने देश के नायकों के योगदान को याद करने के मकसद से ‘ कारगिल कॉलिंग राइड फॉर द रियल स्टार्स’ का आयोजन उन हीरोज का स्मरण करने के लिए किया जो अक्सर गुमनाम रहते हैं।
इस रैली के दौरान अनुभव हुआ कि हमारे नागरिकों में ऐसे नायकों के प्रति कितना सम्मान और कृतज्ञता का भाव है। टीवीएस स्टार+ की इस पहल पर नागरिकों की उत्साहवर्धक भागीदारी ने देश के असल नायकों के प्रति उनके जज्बे से परिचय करवाया।











