नोखा में रेलवे स्टेशन से आगे और नवली गेट क्रॉसिंग के पास हुए हादसे। एक महिला और एक युवती ने की खुदकुशी।
बीकानेर। नोखा कस्बे में आज अलग-अलग स्थानों पर एक महिला और एक युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार कस्बे में एक महिला और एक कॉलेजी छात्रा ने अलग-अलग जगहों पर ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन किस्मत से दोनों ही बच गई। दोनों को गंभीर स्थिति में पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मूलवास सीलवा निवासी विवाहिता लीला आज नोखा कस्बे में पहुंची और स्टेशन से थोड़ा आगे ट्रेन की पटरियों के पास जाकर खड़ी हो गई। जैसे ही वहां ट्रेन आई लीला ने उसके आगे कूद गई।
उस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कूदने के बाद दोनों पटरियों के बीच पसर जाने के कारण ट्रेन से उसके ऊपर से निकल गई और उसके सिर और पैरों पर गंभीर चोटें आई। लोग उसे पहले नोखा के रैफरल अस्पताल ले गये वहां से पीबीएम ट्रोमा सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया।
वहीं कस्बे के नवली गेट रेलवे क्रॉसिंग के पास भी आज एक युवती भी गाड़ी के आगे कूद गई। लेकिन ट्रेन की टक्कर लगने से वह दूर जा गिरी।
इस घटना में युवती की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे भी पहले राजकीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे पीबीएम ट्रोमा सेन्टर के लिए रैफर किया गया।
बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे कूद कर खुदकुशी की कोशिश करने वाली यह युवती नागौर निवासी मंजू मेघवाल है।
फिलहाल पुलिस दोनों से बयान नहीं ले सकी है। दोनों घायलों के बयान के बाद ही घटनाओं की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।











