बीकानेर : न्यास अध्यक्ष निकले निरीक्षण पर

व्यवस्थाएं माकूल करने के दिए निर्देश

बीकानेर। नगर विकास न्यास अध्यक्ष ने आज शहर के कई इलाकों में पहुंच कर बारिश के दौरान हो रही परेशानियों का मुआयना किया और व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश अपने मातहतों को दिए।

न्यास अध्यक्ष महावीर रांका मुरलीधर व्यास कॉलोनी पहुंचे, वहां मुख्य सड़क पर बिछाई गई सीवर लाइन और आस-पास की जगह पर मिट्टी धंसने को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को रिफीलिंग सही तरीके से करवाने के निर्देश दिए।

इसके बाद न्यास अध्यक्ष अपने लवाजमे के साथ व्यापार नगर रोड और अन्य स्थानों पर पहुंचे। वहां भी बरसात की वजह से हुई असुविधाओं को सही करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में एहतियात बरतनी होगी। जहां भी खड्डें हैं या पानी जमा हो रहा हो, उसे जल्दी सही करवाएं।

निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता संजय माथुर, कनिष्ठ अभियन्ता राजेन्द्र सहारण व श्रवण चौधरी आदि न्यास कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Newsfastweb: