Bikaner / thenews.mobilogicx.com
नगर के ट्रोमा सेंटर में गत तीन-चार दिन से पानी की व्यवस्था डांवाडोल हो रखी है। बताया जा रहा है कि न तो चिकित्सकों के लिए पानी की व्यवस्था है और न ही मरीजों के लिए। ऐसे ऑपरेशन आदि कार्यों में हाथ धुलवाने, क्लीनिंग आदि के लिए भी पानी नहीं होने से सब परेशान हैं। हालांकि भोजनालय एवं आसपास की जगहों से कैम्पर में पानी लाया जा रहा है, लेकिन पुख्ता व्यवस्था सुचारू नहीं होने से पानी की कमी सबको खल रही है। डॉ.पीके बैरवाल से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यवस्था सुचारू की जाएगी।












