बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला देहात कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बलिदान दिवस मनाया गया। इसके बाद पार्टी के सभी जने पंचशती सर्किल पहुंचे और राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी, सेवादल प्रदेश संगठक प्रहलाद सिंह मार्शल, नारायण सिंह, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ सुषमा बारुपाल, हनुमान चौधरी, रामेश्वरलाल जाखड़, कृष्णा सींवर, बल्लभ कोचर, चंद्रप्रकाश गहलोत ओमप्रकाश सैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यालय में संगोष्ठि और सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी की गई। बाद में पीबीएम अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण और रोगियों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर अब्दुल मुस्तफा, मनोज नायक, तेजाराम धतरवाल, रायसिंह गोदारा सहित बहुत से कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।