Bikaner / thenews.mobilogicx.com
पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पूरे में देश में आतंकियों के खिलाफ उबाल है वहीं शहीद हुए जवानों के लिए नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी जा रही है।
कोटगेट, केईएम रोड, तोलियासर भैरूजी गली, खजांची मार्केट, पंचशती सर्किल, रानी बाजार व गंगाशहर आदि बाजार लगभग आधे दिन के लिए बंद रखे गए। स्कूलों व सामाजिक संगठनों ने रैली व मौन जुलूस निकाल कर सरकार से कार्यवाही का आग्रह कर रहे हैं।
नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल व करुणा क्लब इकाई के द्वारा कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा में पाकिस्तान के कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए प्राचार्य राजेश रंगा ने आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से आग्रह किया कि इस संकट की घड़ी में पक्ष और विपक्ष सभी एक होकर पाकिस्तान की इस अमानवीय हरकत का मुँहतोड़ जवाब दे। रंगा ने कहा भारत ने मानवता के नाते बहुत सहा लेकिन पाकिस्तान से निरन्तर आतंकी हमले किए जा रहे है। अब सख्त जवाबी कार्रवाई अपरिहार्य है। शाला के बालक-बालिकाओं व स्टाफ द्वारा एक मौन जुलूस निकाला।
जुलूस में छात्र-छात्राओं ने हाथों पर काला रिबन बांधकर व विभिन्न नारे लिखी हुई तख्तीयाँ-न मन्दिर चाहिए न मस्जिद चाहिए, हमें सैनिकों शहीदों का बदला चाहिए, तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम चाहे रहे ना रहे। ननकाना की ओर चलो यह पौरूष ने ललकारा है अब कोई आरक्षण न मांगो पूरा पाकिस्तान हमारा है, मौन रैली से पूर्व मदन मोहन व्यास ने छात्र-छात्राओं को पाकिस्तान की इस कायराना आतंकी हमले की निंदा की और पाकिस्तान को चेतावनी भरे लब्ज में कहा कि हमारे धैर्यता को कायरता मत समझना, हम मौन है गौण नहीं अगर जिस दिन ठान लिया उस दिन विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान न रहेगा। मौन जुलूस के समापन पर शाला के करूणा क्लब के प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने पुकारती पुकारती पुकारती माँ भारती, ख्ूान से तिलक करो और गोलियों से आरती नामक नारे द्वारा जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।













