अशोक गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा बदलाव करते हुए 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात तबादले के आदेश जारी कर दिए। सरकार ने एनएचएम में भर्ती घोटाला उजागर होने के बाद एनएचएम एमडी समित शर्मा का तबादला कर दिया है।
समित शर्मा को अब श्रम आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार खाद्य विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुग्धा सिन्हा का तबादला शासन सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी के पद पर किया है। खाद्य मंत्री रमेश मीणा और विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेट्री मुग्धा सिन्हा के बीच काफी दिनों से तनातनी चल रही थी। खाद्य मंत्री रमेश मीणा का आरोप था कि मुग्धा सिन्हा महत्वपूर्ण फाइलों को स्वीकृति नहीं दे रही है। इस संबंध में खाद्य मंत्री ने कई बार मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भी मुग्धा सिन्हा की शिकायत की थी।
आईएएस अफसरों को किस पद पर दी गई पोस्टिंग
भवानी सिंह देथा- यूडीएच शासन सचिव
विकास सीताराम भाले- संभागीय आयुक्त उदयपुर
मुग्धा सिन्हा -शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
सिद्धार्थ महाजन- शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
समित शर्मा -आयुक्त श्रम विभाग एवं प्रबंध निदेशक
ओमप्रकाश- राज्य कृषि विपणन बोर्ड आयुक्त,
वीरेंद्र सिंह- विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग
पवन अरोड़ा -आयुक्त राज्य आवासन मंडल
उज्जवल राठौड़- निदेशक स्थानीय निकाय
निकाय गोहाएन – शासन सचिव जल संसाधन विभाग के पद पर लगाया गया है।












