इन दो रेलगाडिय़ों के रूट में बड़ा परिवर्तन… पढ़ें विस्तृत

20 अगस्त से होगा बदलाव

बीकानेर। यात्रियों की सुविधा के लिए जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस व जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर सवारी गाड़ी अब 20 अगस्त से मेड़ता रोड स्टेशन के स्थान पर मेड़ता रोड बाइपास होकर संचालित होगी।

ज्ञात रहे पिछले दिनों व्यापार उद्योग मंडल द्वारा इन गाडिय़ों को मेड़ता रोड बाइपास से चलाने की मांग की थी। व्यापार उद्योग मंडल सचिव विनोद भोजक ने बताया कि इन दोनों ट्रेन के बायपास मार्ग से चलने पर करीब 40 मिनट की बचत होगी। पहले यह दोनों गाडिय़ां मेड़ता रोड स्टेशन पर लगभग 35-40 मिनट रूकती थी। पढ़ें पूरी डिटेल

सम्बन्धित खबर

 

https://thenews.mobilogicx.com/new-train-start/

Newsfastweb: