यातायात पुलिस कर रही वाहनों की चौकीदारी

उरमूल सर्किल के पास लोगों ने बनाया पार्किंग स्थल

बीकानेर। यातायात पुलिस (traffic police) की उदारता ही मानिए कि अब वह नौकरी करने वाले लोगों के वाहनों की चौकीदारी कर रही है। उरमूल सर्किल पर स्थित यातायात नियंत्रण केन्द्र के पास काफी समय से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि शहर भर में यातायात पुलिस सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है लेकिन डिवाइडर पर रोज खड़े होने वाले यह वाहन यातायात पुलिस के अधिकारियों को अभी तक नजर नहीं आए हैं।

गौरतलब है कि उरमूल चौराहे के चारों और डिवाइडर बने हैं। इस चौराहे से डॉ. करणी सिंह चौराहे की तरफ आने वाली सडक़ पर बने डिवाइडर पर रोजाना पचासों दोपहिया वाहन खड़े नजर आते हैं। इतना ही नहीं इसी डिवाइडर पर यातायात केन्द्र भी बना है। जिस पर हर वक्त यातायात पुलिस कर्मियों की तैनातगी रहती है। शहर के जागरुक लोग बताते हैं कि यहां अधिकतर उन लोगों के वाहन खड़े होते हैं जो सरकारी के नौकर हैं और रोजाना आस-पास के गांवों में अपनी ड्यूटी पर जाते हैं। यह लोग रोजाना सुबह अपने वाहन इस डिवाइडर पर और भीमसेन चौधरी की प्रतिमा के सामने खड़े कर के बसों में बैठकर गांवों में चले जाते हैं। शाम को वापस आकर अपने वाहन ले जाते हैं। कई घंटों तक वाहन डिवाइडर पर ही खड़े रहते हैं और यातायात केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मी इन वाहनों की चौकीदारी करते हैं।

दिन में कई मर्तबा लगता है जाम

इस चौराहे के चारों और रोडवेज और निजी बसों का जमावड़ा लगा रहता है। रोडवेज की बसें तों कुछ पल वहां ठहर कर निकल जाती हैं लेकिन निजी बसें तो सवारियों को भरने के लिए 15 से बीस मिनट तक वहीं खड़ी रहती हैं। एक तरफ खड़ी बसें और दूसरी तरफ भीमसेन चौधरी की प्रतिमा स्थल के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से चौराहे पर कई बार जाम लग जाता है। वहां मौजूद यातायात पुलिसकर्मी जाम को खुलवाते हैं। शहर के जागरूक लोगों के मुताबिक चौराहे पर अपने वाहन खड़े करके गांवों में जाने वाले लोगों को हिदायत दी जाने चाहिए कि वे अपने वाहन बस स्टेण्ड पर बनी पार्किंग में खड़े करके अपनी ड्यूटी पर जाएं। इससे उनके वाहन भी सुरक्षित रहेंगे और उरमूल चौराहे पर यातायात भी बाधित नहीं होगा।

Newsfastweb: