Bikaner / thenews.mobilogicx.com
एलीट्स टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं डिजिटल लर्निंग द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में स्थित होटल ग्रांड शैरेटन में आयोजित बारहवीं स्कूल लीडरशिप सम्मिट के तहत टॉप स्कूल्स ऑफ इंडिया रैंकिंग 2018 अवार्ड से बीकानेर की डिसेंट किड्स स्कूल को सम्मानित किया गया है।
डिसेंट किड्स के प्रिंसिपल गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि एक भव्य समारोह में यह अवार्ड एलीट्स टेक्नोमीडिया प्राईवेट लिमिटेड के सीईओ डॉ रवि गुप्त ने दिया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश भर के लगभग सौ स्कूलों को यह अवार्ड दिए गए, जिसमें बीकानेर संभाग से डिसेंट किड्स स्कूल है।
उन्होंने बताया कि डिजिटल लर्निंग मैग्जीन द्वारा नवम्बर 2018 में देश भर में किए गए सर्वे के मुताबिक यह रैंकिंग चुनी गई हैं।
इस सम्मिट में आदित्य बिड़ला एज्यूकेशन एकेडमी, मुुंबई, सीपी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर, पुुणे व मुंबई, संस्कार स्कूल, जयपुर, संजीवनी वर्ल्ड स्कूल, मुंबई, जयश्री पेडीवाल हाई स्कूल, जयपुर, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई व जयपुर आदि ने एज्यूकेशनल सिस्टम में सुधार के संबंध में तथा नवाचारों के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी सहित देश के लगभग 180 प्रतिष्ठित स्कूूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।












