6 नवम्बर 2018
बीकानेर में 24 घंटे में दर्ज मामले इस प्रकार हैं-
जीवित नवजात शिशु मिला
कोटगेट थाना के अन्तर्गत अज्ञात पर नवजात शिशु को फड़बाजार की कचौड़ी गली में छोड़ कर जाने का मामला दर्ज किया गया है। शिशु जीवित बताया जा रहा है।
जुआरी-सटोरिए पकड़े
नयाशहर थाना ने जुआरियों व सटोरियों की धरपकड़ के चलते पूगल फांटा खोखों के पीछे, जेसराज माली गंगाशहर निवासी को अंकों पर दांव लगाकर खाईवाली करते 2080 रुपयों सहित गिरफ्तार किया। दूसरी कार्यवाही में मूंधड़ा भवन के पास परमाराम जाट, मितेश किराड़ू, भवानीशंकर, सुरेश कुमार, राकेश को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर दाव लगाकर रुपयों की खाईवाी करते गिरफ्तार किया तथा 20070 रुपए बरामद किए। नया शहर थाना पुलिस ने तीसरी कार्यवाही करते हुए नत्थूसर गेट हरिजन बस्ती से शाहरुख तथा कानाराम को जुआ खेलते पकड़ा तथा 13500 रुपए बरामद किए।
धोखे से की शादी, दहेज की कर रहे मांग
महिला थाना में सादुलगंज निवासी ऋचा शर्मा पुत्री के.के शर्मा ने अपने पति गौरीशंकर शर्मा सरदारशहर निवासी, उर्मिला पत्नी मधुसूदन पारीक, मधुसूदन पारीक, मधु जोशी निवासी आसाम, भवानीशंकर मुरलीधर कॉलोनी, बीकानेर निवासी सहित दो-तीन अन्यों पर धोखे में रख कर शादी करवाने तथा दहेज की मांग कर तंग व परेशान करने का आरोप लगाया है।
फर्जी जमीन देने व रुपए हड़पने का आरोप
सदर थाने में बंगलानगर निवासी दर्शन सिंह ने जेतासर के बुधाराम नायक, अनूपगढ़ के गुरुचरण सिंह पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पना व फर्जी जमीन देने का आरोप लगाया है।
फांसी पर लटका युवक
बीछवाल थाना क्षेत्र में विजय कुमार कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। आरसीपी कॉलोनी निवासी अशोक कुमार कुशवाह के बेटे विजय कुमार ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।