जोधपुर thenews.mobilogicx.com
लंबे समय तक विश्व हिंदू परिषद से जुड़े रहे प्रवीण तोगडिय़ा ने अब केंद्र की भाजपा सरकार से ही बगावत शुरू कर दी है और उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाकर पूरे देश भर में चुनाव लडऩे का ऐलान किया है।
जोधपुर दौरे पर आए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के हिंदुओं के साथ छलावा किया है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370 को लेकर जो वायदा किया था वह वादा अभी तक अधूरा है, वही मोदी ने किसानों, युवाओं, लघु उद्यमियों के साथ भी धोखा किया है और सभी वर्गों का मोदी सरकार से भरोसा उठ चुका है।
तोगडिय़ा ने कहा कि वह अगले 1 महीने में अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे जिसकी सारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
तोगडिय़ा ने कहा कि उनके घोषणापत्र में 7 दिन के भीतर राम मंदिर बनाना, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर किसानों को राहत देना प्रमुखता से रहेगा, साथ ही उन्होंने कर प्रणाली को सरल कर लघु उद्यमियों को राहत देने और वॉलमार्ट कंपनी को देश में आने से रोकने का भी कानून बनाने की बात कही।












