बीकानेर thenews.mobilogicx.com
गत 24 घंटों में दो थानों में तीन विवाहिताओं ने अभद्रता व लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया है।
नयाशहर थानान्तर्गत पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पूगल रोड निवासी विवाहिता ने महावीर सोनी, उसकी पत्नी व माँ पर मारपीट व उसका हाथ पकड़कर उसकी स्त्री लज्जा भंग करने व मंगल सूत्र छीन कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपीगणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नयाशहर थाने में ही सियाराम गुफा के पीछे रहने वाली विवाहिता ने प्रताप बस्ती निवासी सलीम व मुमताज पर घर में घुस कर मारपीट करने व बदनियतीपूर्वक लज्जा भंग करने का मामला दर्ज करवाया है।
लूणकरणसर थानान्तर्गत एक विवाहिता ने अपहरण व खोटा काम करने का मामला दर्ज करवाया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार हापसर निवासी विवाहिता ने शिवराज, सुखराम तथा इंद्रजा जाट पर आरोप लगाया है कि पीडि़ता को मिठाई देने के नाम पर षडयंत्रपूर्वक मिठाई में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया। रिपोर्ट में आरोप है कि रात 10 बजे के करीब उसे नशे की हालत में अपहरण कर ले गए व शिवराज ने उसके साथ खोटा काम किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।











