कॉलेज प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम : एबीवीपी

राजकीय डूंगर कॉलेज में प्रदर्शन, प्राचार्य का घेराव

बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी बजते ही छात्र संगठन अब पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। इसी के चलते आज एबीवीपी की ओर से डूंगर कॉलेज में प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि तीन दिनों में विद्यार्थियों की मांगों को नहीं माना गया तो एबीवीपी उग्र आन्दोलन करेगी।

छात्रसंघ चुनाव में महज दस दिनों का समय शेष रहने के चलते छात्र संगठनों ने अपना-अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा समय पर नहीं करने की वजह से छात्रसंघ नेताओं में मायुसी छाई हुई थी।

छात्र संगठनों की गतिविधियां भी पिछले कुछ दिनों में अपेक्षा से कम हो गई थीं, लेकिन जैसे ही सरकार ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की, वैसे ही छात्र संगठनों में एकदम से सक्रियता बढ़ गई और छात्र नेता चुनाव मैदान में उतरते नजर आए। इसी के चलते आज एबीवीपी ने संभाग के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज में प्रदर्शन किया।

एबीवीपी नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि डूंगर कॉलेज सबसे बड़ा महाविद्यालय है लेकिन यहां छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। यहां तक की कॉलेज में विद्यार्थियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी भी नहीं मिल रहा है।

सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट हुई नजर आती है। कॉलेज भवन और परिसर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। नियमित कक्षाओं के लिए कमरें उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों को अध्ययन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।

गोदारा ने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए महाविद्यालय प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई यनहीं हुई। महाविद्यालय प्रशासन की अनदेखी से छात्र परेशान हो गए हैं।

आज महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन के जरिए अल्टीमेटम दिया गया है कि तीन दिनों में छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाए। नहीं तो, एबीवीपी उग्र आन्दोलन करेगी।

ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमण्डल में गोदारा के साथ रामनिवास, देवेन्द्रसिंह राठौड़, अशोक कुमार मेघवाल, रघुवीर चौहान, राकेश मान, हिमांशु गुप्ता सहित कई छात्रनेता शामिल थे।

 

Newsfastweb: