गंगादास सेवग स्मृति कैरम प्रतियोगिता का उदघाटन
7 दिन रोजाना 8 मैच खेले जाएंगे, दो वर्गों की है प्रतियोगिता
Pawan Bhojak / thenews.mobilogicx.com
भीखमचंद फाउंडेशन द्वारा गंगादास सेवग की स्मृति में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन से जुड़े नितिन वत्सस ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा, पार्षद राजा सेवग, पार्षद दाऊलाल सेवग तथा पार्षद दूलीचंद सेवग ने स्टाइकर से कैरम प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इससे पूर्व भगवान भास्कर के समक्ष तथा स्व. गंगादास सेवग के तेल चित्र पर पुष्पहार अर्पित किए गए।
सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि ग्रीष्कालीन अवकास के समय बच्चों के खेल के माध्यम से प्रतिस्पर्धा पूर्ण माहौल तैयार करने हेतु भीखमचंद फाउंडेशन का प्रयास ही सराहनीय है।
पार्षद राजा सेवग ने कहा कि सामाजिक सरोकारों की कड़ी में भीखमचंद फाउंडेशन निरंतर कार्यक्रम कर समाज में जागृति का परिचायक बन रहा है।
पार्षद दाऊलाल सेवग ने कहा कि जिस समाज में शिक्षा के साथ साथ खेल को भी बढ़ावा मिले तो बच्चो को हर क्षेत्र में अपने को तराशने का मौका मिलता है।
पार्षद दुलीचंद सेवग ने कहा की केवल कैरम ही नही अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन समाज के लिए हो तो बहुत ही सराहनीय होगा।
कैरम प्रतियोगिता के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि नॉकआउट आधार पर होने वाली यह प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर दो वर्गों में सम्पन होगी। दोनों वर्गों में रोजाना चार चार मैच खेले जाएंगे।
भीखमचन्द फाउंडेशन के शंकर सेवग ने बताया कि प्रथम दिन 8 मैच खेले गए।
यह रहे उपस्थित
कैरम प्रतियोगिता में विजयशंकर सेवग, सत्यदेव शर्मा, आर.के.शर्मा, कामिनी भोजक, शिवरतन सेवग, विक्की सेवग, विकास शर्मा, नवरत्न शर्मा, बसन्त सेवग, देवेश शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, विवेक शर्मा, दयाशंकर शर्मा, हरीश, पवन शर्मा, नारायण शर्मा, मोहित शर्मा, तेजस शर्मा, लक्ष्य शर्मा, सोमप्रकाश शर्मा, जितेन्द्र भोजक, सहित बड़ी संख्या में समाज के विशिष्ट जन मौजूद थे।