मारपीट के तीन मामले दर्ज

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

तीन थानों में गत 24 घंटों के दरमियान मारपीट के तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

कोटगेट थानान्तर्गत फड़ बाजार निवासी सिकन्दर खां ने बताया कि वह घर से किसी काम के लिए निकला तो पुरानी गजनेर रोड के पास मेहनुदीन गौरी, पप्पू, अजरुदीन गुर्जर, चोरु खां, कादर खां, अहसान अली तथा मेहनुदीन का बहनोई एक राय होकर मुझे रोका व सरियों, लाठी व तलवार से मुझ पर वार किए। प्रार्थी ने पर्चा बयान दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपए व मोबाइल भी छीन लिया है।

जसरासर थाने से मिली जानकारी के अनुसार मोहिनी देवी जाट ने जसरासर निवासी रामलाल, बजरंगलाल, ज्ञानाराम, भंवरलाल पर मारपीट व मकान पर पत्थर फेंकने का मामला दर्ज करवाया है।

कोलायत थानान्तर्गत दियातरा निवासी मुकेश ब्राह्मण ने महेन्द्र सिंह व सुमेर सिंह पर दुकान मे घुस कर मारपीट करने व पैसे छीन ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

Newsfastweb: