बीकानेर thenews.mobilogicx.com
गत 24 घंटों दर्ज मुख्य मामले इस प्रकार हैं।
सिटी कोतवाली थानान्तर्गत पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार शीतला गेट निवासी मुकेश सोलंकी ने अज्ञात के खिलाफ मामला उसकी पुत्री को भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार दर्जियों की बड़ी गुवाड़ से गत 28 दिसम्बर से उसकी पुत्री गायब है।
नयाशहर थानान्तर्गत तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट के आगे दिनेश माली को अंकों पर दाव लगाकर रूपयों की खाईवाली करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से सट्टा पर्ची व 1500 रुपए बरामद किए गए। वहीं कोठारी हॉस्पिटल के पास खोखों के पीछे रामदेव नायक, लियाकत अली को ताश के पत्तों पर दाव लगाते पकड़ा गया। इनके कब्जे से 1020 रुपए बरामद किए गए।