अन्तर्राज्यीय फोर व्हीलर चोर गैंग सरगना सहित तीन गिरफ्तार, देखें वीडियो….

2444

जेएनवी कॉलोनी थाना पुलिस ने किया खुलासा

बीकानेर। जेएनवी थाना पुलिस ने आज अन्तर्राज्यीय फोर व्हीलर चोर गैंग के सरगना सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात फोर व्हीलर भी बरामद किए हैं।

गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए किया। उन्होंने बताया कि फोर व्हीलर चोर गैंग का सरगना सुभाष मीणा निवासी अजीतगढ़, सीकर है। इस गैंग के गिरफ्त में आए दो अन्य सदस्य शम्भू यादव निवासी श्रीमाधोपुर और बंशी गुर्जर निवासी सीकर है।

इन तीनों आरोपियों ने अपने साथी जयराम मीणा के साथ मिल कर जेएनवी थाना क्षेत्र से लूनकरणसर विधायक मानिकचन्द सुराणा की थार जीप और पूर्व सरपंच आसूराम चाहर की बोलेरो कैम्पर चोरी की थी। यह दोनों वारदातें 28 सितम्बर की हैं। इस अन्तर्राज्यीय फोर व्हीलर चोर गैंग ने राजस्थान के कई जिलों के अलावा गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग का सरगना सुभाष मीणा पहले बीछवाल थाने में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। तीन महीने पहले ही यह जमानत पर आया था और बाहर आते ही इसने अपनी गैंगं के साथ बीकानेर, अजमेर, पाली, उदयपुर, जयपुर, सिरोही, जोधपुर सहित कई स्थानों पर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

ऐसे आए पकड़ में

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए उन्होंने जेएनवी थानाप्रभारी मनोज माचरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम ने 28 सितम्बर की वारदातों के सीसी फूटेज निकलवाए और गहनता से उनका अवलोकन किया। जिससे पुलिस को पता लगा कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर श्रीडूंगरगढ़, सरदारशहर, पिलानी, नीम का थाना होते हुए सीकर के श्रीमाधोपुर गए हैं।

टीम ने फूटेज, लोगों से पूछताछ तथा अन्य साक्ष्यों का गहनता से अध्ययन किया। जिस पर शातिर वाहन चोर सुभाष मीणा, जयराम मीणा, शम्भू यादव और बंशीधर गुर्जर को चिन्हित किया। लगातार आरोपियों पर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान सुभाष मीणा अपने साथी शम्भू यादव के साथ श्रीडूंगरगढ़ में चोरी की दो जीपों को बेचने के लिए आ रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उनसे बिना नम्बरों की दोनों जीपें बरामद की।

पूछताछ में आरोपियों ने सब उगल दिया। पूछताछ के आधार पर आरोपियों से पांच अन्य जीपें भी बरामद की गई और इस गैंग के अन्य साथी बंशीधर गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम

जेएनवीसी थानाप्रभारी मनोज माचरा, कोटगेट थाने के एसआई कन्हैयालाल, जेएनवीसी थाने के एसआई मोटाराम, कांस्टेबल संदीप कुमार, साइबर सैल के कांस्टेबल दीपक यादव।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.