पुलिस थाना नयाशहर की बड़ी कार्रवाई, बंद मकान में हुई चोरी का 12 घंटे में खुलासा
गिरफ्तार शातिर चोरों ने कबूली वारदात, पूछताछ जारी
बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित बंद मकान में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा नयाशहर थाना पुलिस ने कर दिया है। लाखों रुपए के जेवरात व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूज़फास्टवेब को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी श्यामसुन्दर और कैलाश उर्फ केलीया पुत्र श्रवणकुमार निवासी जीवननाथजी की बगेची के पास जम्भेश्वर नगर तथा सुभाष पुत्र राजाराम निवासी हनुमानजी के मन्दिर के पास, फुलनाथजी की बगेची, जम्भेश्वर नगर के रहने वाले हैं। तीनों आरोपी शातिर चोर हैं। इन आरोपियों ने इस वारदात सहित शहर में चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
इन शातिर चोरों को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा शहर में हो रही चोरीयों के संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरी करने वाले की तलाश व पतारशी की गई। मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरी करने वालो अज्ञात चोरो का खुलासा सिर्फ 12 घंटों में किया। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले अशोककुमार पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने कहा था कि वह परकोटे के भीतर स्थित नए मकान का ग्रह प्रवेश में परिजनों के साथ गए हुए थे। 2 अक्टूबर यानी गुरुवार देर रात को उनके छोटे बेटे ने मुरलीधर व्यास कॉलीनी वाले घर का कैमरा अपने मोबाइल में चेक किया तो उसने देखा कि घर का मुख्य गेट खुला हुआ है। घर का ताला टूटा हुआ है। तब वह मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि अलमारी के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है और सारे जेवरात और नकदी वहां से गायब थी। बाहर रखी अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, नकदी सही अन्य कीमती सामान वहां से चोरी किया जा चुका था।
इस टीम ने की कार्रवाई :
नयाशहर थाना के हैड कांस्टेबल श्रवणसिह, हैड कांस्टेबल शेरसिंह, कांस्टेबल नरेश।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www. newsfastweb.com












