Shri Dungargarh / thenews.mobilogicx.com
मारपीट कर शराब चुरा ले जाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ थाने से में श्यामसुंदर पारीक पुत्र पूर्णाराम पाति ने तीन अज्ञातजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थाने से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कालूबास निवासी ने बताया कि ठुकरियासर स्थित शराब ठेके पर शनिवार रात्रि ढाई-तीन बजे के करीब तीन अज्ञातजने आए।
उक्त अज्ञातजनों ने ठेके के बाहर सो रहे सेल्समैन को धमकाया तथा ठेके के अंदर बंद कर दिया।
परिवादी ने बताया कि अंदर बंद करने से पूर्व शराब की बोतलेें भी चोरी कर ले गए।
पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर 151/19 धारा 382, 458, 342, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई राजेन्द्र प्रसाद को सौंप दी है।