कोचर मण्डल की सोशल मीडिया एप्प की लॉन्चिंग 16 दिसम्बर को
बीकानेर thenews.mobilogicx.com
युवाओं को धर्म का ज्ञान हो, जैन धार्मिक गतिविधियों में रूझान हो इसी उद्देश्य से सोशन मीडिया एप्प की लाँचिंग की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए कोचर मंडल के सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि कोचर मंडल के एक सोशल मीडिया एप्प तैयार किया गया है।
एप्प की लाँचिंग 16 दिसम्बर सायं साढ़े पांच बजे कोचरों के चौक में महापौर नारायण चौपड़ा व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा की जाएगी।
मण्डल के ही जितेन्द्र कोचर ने बताया कि सोशल मीडिया एप्प के माध्यम से देश-विदेश के कोचर समाज के लोग अपने अराध्य देव से लेकर सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक आयोजनों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा एप्प में कोचर समाज के कुलगुरु से लेकर अब तक के इतिहास की जानकारी भी मिल सकेगी।
इस एप्प में समाज के प्रत्येक गौत्र की जानकारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण विवरण और आयोजन संबंधी जानकारी भी होगी।
75 साल पूर्ण होने पर होंगे भव्य आयोजन
सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि आचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. के आशीर्वाद से सम्वत् 2000 (सन् 1943) में स्थापित कोचर मण्डल इस वर्ष अपने 75 साल पूर्ण कर रहा है।
इस उपलक्ष में कोचर मण्डल की ओर से अनेक आयोजन किये जाएंगे। इस हीरक जयंती का आयोजन 4 से 6 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान अनेक धार्मिक व सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे।