बीकानेर khabar thenews.com
कांग्रेस सरकार प्रदेश में आसीन होने के साथ ही बीकानेर के दो विधायकों को मंत्री बनने का अवसर मिला है। बीकानेर का यह सौभाग्य है कि बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. बीडी कल्ला व कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी को मंत्री पद मिला है। डॉ. बि_ल बिस्सा ने बताया कि केबिनेट मंत्री के तौर पर सबसे पहले डॉ. बीडी कल्ला ने शपथ ली। डॉ. बि_ल ने बताया कि 2114 कक्ष में डॉ. कल्ला से मिलने बीकानेर के अनेक लोग पहुंचे और उन्हें मंत्री पद मिलने पर बधाइयां प्रेषित की।