जयपुर thenews.mobilogicx.com
राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता संभालने के साथ ही भाजपा में प्रतिपक्ष नेता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
प्रतिपक्ष नेता के तौर पर वसुंधरा राजे, राजेन्द्र राठौड़, गुलाबचन्द कटारिया का नाम उभर कर सामने आ रहा है।
हालांकि आलाकमान नरेन्द्र मोदी और अमित शाह प्रतिपक्ष नेता के रूप में वसुंधरा राजे का निर्णय ले सकते हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव भाजपा ने वसुंधरा राजे के भरोसे लड़ा था और इसी तरह 2019 का लोकसभा चुनाव भी उन्हें के भरोसे पर है।
संभवत: वसुंधरा स्वयं इस पद की मंशा नहीं रखती है तो राजेन्द्र राठौड़ व गुलाबचन्द कटारिया के नाम पर मुहर लगना लगभग तय है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व राजेन्द्र राठौड़ प्रतिपक्ष नेता रह चुके हैं। जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार होने से लोकसभा चुनावों में पूरी तरह फोकस रखने के लिए इन तीनों में से वसुंधरा पर यह जिम्मेदारी रहने की पूरी तरह संभावना है।











