पांच हजार भ्रूण लिंग परीक्षण करने के आरोपी डॉ. मोहम्मद इम्तियाज रंगरेज
जोधपुर thenews.mobilogicx.com
बेटियों को कोख में ही मार देने वाले तथा पांच हजार भ्रूण लिंग परीक्षण करने के आरोपी डॉ. मोहम्मद इम्तियाज रंगरेज को पुलिस ने प्रदेश का पहला हिस्ट्रीशीटर डॉक्टर घोषित किया है। जोधपुर के नागौरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है।
डॉ. इम्तियाज 2016 में पहली बार भ्रूण जांच परीक्षण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उस समय वह बालेसर सीएचसी का प्रभारी था। उसे जेल हुई और निलंबित भी कर दिया गया। लेकिन जेल से छूटते ही वह भ्रूण जांच के घिनौने धंधे में फिर से जुट गया। वह अलग-अलग समय में चार बार गिरफ्तार हुआ।
पहली बार 7 अक्टूबर 2016 को डॉ. इम्तियाज अपने साथी भैरोंसिंह के घर पर भ्रूण परीक्षण करते पकड़ा गया था। उस वक्त इम्तियाज बालेसर सरकारी अस्पताल के इंचार्ज पद पर तैनात था। उसे निलंबित कर दिया गया।
दूसरी बार 21 मई 2017 को इम्तियाज ने अपने दलाल साथी हनुमान ज्याणी के घर उसके साथी सदस्यों संजय त्यागी, सोहन जाट और राजू के मार्फत गर्भवती को बुलाया। जांच कर लड़की बताई। गिरफ्तार किया गया।
तीसरी बार 5 जनवरी 2018 को इम्तियाज की गैंग ने एक गर्भवती को पहले झुंझुनूं, फिर सीकर, फिर नागौर और बाद में जोधपुर बुलाया। रेलवे स्टेशन के पास चलती गाड़ी में जांच की, लेकिन पकड़ में आ गया।
चौथी बार 9 सितंबर, 2018 को डॉ.इम्तियाज अपने दलाल फतेहकिशन के साथ महामंदिर स्थित एक मकान में एक गर्भवती का भ्रूण परीक्षण पकड़े गए। खास दलाल हनुमान ज्याणी इस बार भी फरार हो गया।
वर्ष 2016 में पहली बार लिंग परीक्षण करते गिरफ्तार होने के बाद से ही इम्तियाज निलंबित है। इसके बाद वो तीन बार और गिरफ्तार हुआ, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे बर्खास्त करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
विशेषज्ञों की मानें, तो विभाग के जिम्मेदार पुलिस महकमे की ही तरह आरोपी को 16 सीसीए के तहत चार्जशीट देकर बर्खास्तगी की औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।












