राजस्थान के इस ग्रुप ने नेपाल की एयरलाइन खरीद ली

चूरू के विकास मालू ने खरीदी नेपाल की Saurya Airlines

Sardarshahar (Churu) / thenews.mobilogicx.com

कुबेर ग्रुप ने नेपाल की Saurya Airlines का टेकओवर कर लिया है। सौर्य एयरलाइंस को मालू परिवार के विकास मालू ने दिल्ली की कंपनी कुबेर के माध्यम से खरीदा है।

गौरतलब है कि सौर्य एयरलाइन भैरहवा, विराटनगर, नेपानगर, भद्रपुर और धनगढ़ी सेक्टर में 2 बॉम्बार्डियार सीआरजे-200 सीरीज के विमानों का संचालन कर रही थी। अधिग्रहण पूरा होने के बाद इसका नाम बदलकर कुबेर एयरलाइंस कर दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार एयरलाइन फिलहाल केवल एक विमान के साथ काम कर रही थी, क्योंकि दूसरा विमान लंबे समय के लिए धराशायी हो गया था, जिससे एयरलाइन को वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

मर्जर के अवसर परKuber Group  के निदेशक छत्तर सिंह वेद, रितेश पटावरी सहित काठमांडू, नेपाल, दुबई के राजदूत भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कुबेर ग्रुप का भारत में कुबेर गुटखा, खैनी, भुजिया का कारोबार है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: