इस बुजुर्ग ने सरसों के खेत में उगा ली अफीम

पुलिस ने दबोचा

टिब्बी. नशे का धंधा शुरू करने से पहले ही तलवाड़ा झील पुलिस ने एक जने को दबोच लिया। आरोपी को दूर से नशा लाकर यहां बेचना मुश्किल लगा तो उसने सरसों के खेत में ही अफीम के पौधे लगा लिए। मगर फसल पकने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तलवाड़ा झील पुलिस ने सरसों के खेत में की गई अफीम की खेती का पर्दाफाश कर 65 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने खेत में उगाए गए अफीम के 75 पौधे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी बिशन सहाय के अनुसार मुखबीर से मिली सूचना के बाद केहरवाला रोही के एक खेत में पहुंची पुलिस टीम ने सरसों व रजका के बीच उगाए गए अफीम के 75 पौधे बरामद कर भुरानपुरा निवासी सोहनलाल पुत्र पुर्णराम कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी केहरवाला में जमीन ठेके पर लेकर काश्त कर रहा था। थानाप्रभारी बिशन सहाय के अनुसार आरोपी को सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। अफीम के पौधों को बरामद करने की कार्रवाई में थानाधिकारी के साथ हैड कांस्टेबल शंकर लाल, देवराज, सरजीत, कांस्टेबल कविता आदि शामिल थे।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: