thenews.mobilogicx.com
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए फिल्मी हस्तियों और क्रिकेट खिलाडिय़ों की फौज मैदान में उतरती दिख रही है। कानपुर में फिल्म स्टार अजय देवगन, अक्षय कुमार, सांसद हेमा मालिनी और क्रिकेटर हरभजन सिंह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। बीजेपी जिला कार्यकारिणी ने मंडल की बैठक कर स्टार प्रचारकों के नाम जारी करते हुए उनके कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति बनाई है। मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां फिल्मी सितारों को चुनावी प्रचार के लिए मैदान पर उतार रही हैं। बीजेपी ने इस बात के भी संकेत दिए है कि उनकी चुनावी तैयारी पूरी है।
सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा के बाद वरिष्ठ नेताओं और फिल्मी सितारों के आने का सिलसिला जारी रहेगा। कानपुर में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले फिल्म स्टार अजय देवगन, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी क्रिकेटर हरभजन सिंह चुनावी प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यक्रम लगे।