Bikaner / thenews.mobilogicx.com
अब इसे चोरों की मजबूरी कहा जाए या फितरत कि बच्चों की साइकिल को भी चुरा कर ले गए। बच्चे की साइकिल चोरी होने पर माँ ने भी जागरूकता दिखाते हुए थाने में मामला दर्ज करवा दिया। जेएनवीसी थाने में सरकारी क्वार्टर निवासी ममता शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में प्रार्थिनी ने बताया कि 21 फरवरी को रात्रि के समय 12:15 बजे घर के पास खड़ी बच्चे की साइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया।