रामपुरा बस्ती में हुई वारदात, लाखों के जेवरात-नगदी पार
बीकानेर। रामपुरा बस्ती गली नं. 2 में बुधवार रात हुई वारदात में अज्ञात चोरों ने माालिक की जाग होने पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक ने चोरों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन चोर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर फरार होने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर नयाशहर थाने के सब इंस्पेक्टर भजनलाल मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की।
जानकारी के मुताबिक लाइट डेकारेशन कारोबारी अरविन्द प्रजापत के मकान में हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। नयाशहर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया मौके से अपराधियों के सुराग जुटाए।
पुलिस ने बदमाशों का हुलिया पता लगाने के लिए आस-पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। वारदात में घायल हुए युवक को पीबीएम ट्रोमा सेन्टर भिजवाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा गली दो में रहने वाले अरविन्द प्रजापत के मकान में देर रात छत से कूद कर घुसे दो चोरों ने मकान के कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और लगभग साठ-सत्तर हजार रुपए लेकर वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे। तभी नीचे बने कमरें में सो रहे 30 वर्षीय भुवनेश प्रजापत की आंख खुल गई। उसने एक चोर को देख कर उसे पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान भुवनेश के पीछे छिपे चोर ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में भुवनेश संभल पाता, इससे पहले दोनों चोर छत के रास्ते ही कूद कर वहां से फरार हो गए।
इस बीच परिवार के दूसरे लोग भी जाग गए और उन्होंने सीढ़ियों में लहुलुहान पड़े भुवनेश को संभाला। शोर सुनकर पड़ौस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी और कातिलाना हमले करने का मामला दर्ज किया है।
घर में सो रहे थे चार जने
लाइट डेकोरेटर्स अरविन्द प्रजापत के मकान में हुई इस वारदात के दौरान परिवार के चार सदस्य सो रहे थे। इनमें अरविन्द प्रजापत और उसकी मां मकान की छत पर, दादी बाहर के कमरे और छोटा भाई भुवनेश आंगन के पास बने कमरे में सो रहा था। परिवार के लोग रात बारह बजे तक जाग रहे थे। इसके बाद किसी समय में अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर में घुसे थे।
चोर जब सामान लेकर फरार होने की फिराक में थे उसी दौरान भुवनेश की आंख खुल गई थी। उसने कमरे से बाहर आकर देखा तो एक चोर सीढ़ियों में छिप गया जबकि दूसर चोर रसोई में घुसा हुआ था। भुवनेश ने रसोई में घुसे चोर का दबोचना चाहा तो सीढ़ियों में छिपे चोर ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। भुवनेश ने पुलिस को बताया है कि उसने एक चोर की हाथ में दो थैले देखे थे।