बीकानेर thenews.mobilogicx.com
सर्दी बढऩे के साथ ही चोर चौकन्ने हो गए हैं। एक ही सप्ताह में करीब तीन स्थानों पर चोरी हो चुकी है। सर्दियों में जहां जल्दी ही लोग घरों में दुबक कर बैठ जाते हैं वहीं इन चोरों के कारनामे शुरू हो जाते हैं।
जेएनवीसी थानान्तर्गत सागर निवासी मूलचन्द कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 17 दिसम्बर को रात्रि करीब 11 बजे के बाद घर में चोरी हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर में सोने-चांदी के जेवरात लगभग 25 से 30 भरी के तथा चांदी के गिलास, पूजा के बर्तन जो लगभग दो किलो के थे तथा नगदी रुपए भी चोरी हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।











