कब्जा करने की नीयत से झगड़ा करने की तैयारी में थे, पुलिस ने किया 8 जनों को गिरफ्तार

एमपी नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, धारदार हथियार और दो वाहन जब्त

बीकानेर। झगड़ा करने की तैयारी करने वाले 8 युवकों को एमपी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के पास से बरछी बरामद की और आरोपियों के पास से दो वाहन भी जब्त किए।

 

एमपी नगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिला ने बताया कि भरूख़ीरा (15 jmd) पीएस जामसर में जमीनी विवाद में कब्जा करने की नीयत से झगड़ा करने की तैयारी के साथ मौके पर जा रहे थे। तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 8 आरोपियों को पकड़ लिया।

इन आरोपियों में शामिल सलमान नाम के युवक के पास से एक बरछी बरामद की गई, जिस पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बाकी आरोपियों की शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनके क़ब्ज़े से दो वाहन भी बरामद किए गए।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www.newsfastweb.com

 

 

Editor: