ये स्कूल नहीं ले रही फीस, बांट रही मुफ्त टेब

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

शिवबाड़ी स्थित शिक्षा हाई स्कूल में कक्षा-11 में आर्ट्स व कॉमर्स प्रवेश प्रारंभ कर दिया है। शिक्षण संस्थान के चैयरमेन रोचक गुप्ता ने बताया कि स्कॉलर स्कीम के तहत कक्षा 10 में 92 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की फीस पूर्णत: माफ होगी। आगामी 31 मई 2019 तक स्कूल में स्कॉलरशिप टेस्ट चलेंगे जिसमें प्रथम 20 विद्यार्थियों को टेबलेट भी नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

गुप्ता ने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटिशन की तैयारी भी करवाई जाएगी। कक्षा 10 तक राजस्थान बोर्ड में हिन्दी मीडियम व कक्षा 11 व 12 में सीबीएसइ में प्रवेश ले सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में सीए फाउंडेशन, बैंक, पीओ, आरएएस, आईएएस की तैयारी करवाई जाएगी।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: