अपने अधिकारियों की भी नहीं सुनते रेलवे के ये कर्मचारी

4259
अधिकारियों

चौथवसूली के आरोप, प्लेटफार्म टिकट होने के बाद भी लोगों को कर रहे परेशान

बीकानेर। रेलवे स्टेशन पर तैनात कुछ टिकट चेकर इतने ‘कर्तव्यनिष्ठ’ हैं कि वे आला अधिकारियों की भी नहीं सुनते,
ऊपर से तुर्रा यह कि वे यह कहने से भी नहीं चूकते कि ‘डीआरएम ही क्यों, आप रेलमंत्री पीयूष गोयल से भी फोन करवाएं तो भी नहीं सुनेंगे।’

ऐसा ही एक मामला बुधवार शाम बीकानेर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। दरअसल, भाजपा रानीबाजार मण्डल के अध्यक्ष अरुण जैन अपने भाई भूषण जैन सहित अन्य परिजनों के साथ अपने बहिन-बहनोई को छोड़ने स्टेशन गए हुए थे तभी टिकट चेकर राजीव जोशी टिकट चैक करने उनके पास पहुंचा। जैन परिवार ने पांच जनों का प्लेटफार्म टिकट उन्हें दिखा दिया, इस पर टिकट चेकर ने कहा कि आपके साथ दो और भी हैं, अरुण जैन ने कहा कि उनके साथ कोई और नहीं हैं। यह सुनना कि टिकट चेकर राजीव जोशी भड़क गये और सीटीआई मोतीलाल मीणा को बुलवा लिया। मौके पर पहुंचे सीटीआई ने गर्मागर्मी दिख, शोर सुनकर मौजूद लोग भी वहां एकत्र हो गए। इसी बीच एक मीडियाकर्मी भी वहां पहुंच गये।

सीटीआई मीणा ने वहां मौजूद लोगों को दूर हटने का कहते हुए मीडियाकर्मी को भी धक्का दे दिया। इस पर मीडियाकर्मी ने अपना परिचय दिया तो सीटीआई पहचान पत्र मांग लिया, इस बात पर दोनों में बहस हो गई और बात हद को पार करने लगी।

इसी इसी बीच भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य और उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, जिला महामंत्री मोहन सुराणा और राजस्थान पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अपर्णेश गोस्वामी जीआरपी थाने पहुंचे और मामले में हस्तक्षेप किया। इस पर सीटीआई मीणा और टिकट चेकर राजीव जोशी ने गलती मान ली।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.