दिल्ली thenews.mobilogicx.com
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में भले ही बीजेपी को तगड़ा झटका लगा हो, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली उसकी हार एकतरफा नहीं थी।
इन दोनों ही राज्यों में दोपहर डेढ़ बजे तक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला नजर आ रहा था।
सुबह साढ़े 8 बजे के करीब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री पहुंचे।
उनका सामना उन कठिन सवालों से हुआ, जिनमें पूछा गया कि क्या बीजेपी के संभावित खराब प्रदर्शन की वजह से ज्यादा नेता नहीं आए?
शास्त्री ने नेताओं के न पहुंचने की वजह जाड़े के दिनों के आलस्य को बताया।
हालांकि, सुबह 10 बजे तक शायद ही कोई सीनियर नेता मौजूद था। मौजूद थे तो करीब 6 बीजेपी कार्यकर्ता, जो यह चर्चा करते सुनाई पड़े कि पार्टी को ‘ऐसे झटके की जरूरत थी।’
हालात बदले, पीएम नहीं आए
बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिल्ली के दीनदयाल मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय पर काले सूट पहने करीब 75 पुलिसवालों की टीम पहुंची। उन्होंने पूरे परिसर की सुरक्षा जांच की और कोनों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली।
चर्चा होने लगी कि पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं। हालांकि तीन बजे से हालात बदलने लगे और रुझानों में राजस्थान में बीजेपी पिछडऩे लगी।
इसके बाद, मुख्यालय के दरवाजे पर सिर्फ 4 पुलिसवाले रह गए। अब सारी गहमागहमी भी खत्म हो गई, पीएम नहीं आ रहे थे।