बीकानेर thenews.mobilogicx.com
लगातार चल रही चोरी की वारदातों ने इन दो दिनों में तो सारी हदें ही पार कर दी है। गत दिनों जहां घरों में चोरियां हो रही थी वहीं सरेआम रोड पर खड़े ट्रक को लेकर चोर रफृचक्कर हो गए। इतना ही नहीं चोरों ने मंदिर के दान पात्र व बाबा रामदेव की मूर्ति पर चढ़े छत्र को ले जाने में भी कोई झिझक नहीं दिखाई।
नयाशहर पुलिस थानान्तर्गत चुंगी चौकी निवासी सम्पतराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका ट्रक ट्रोला नम्बर आरजे 07 जीबी 18252 को गजनेर रोड जाट धर्मशाला के पास से चोरी करके ले गया।
वहीं नोखा थाने में रूपा राम सुथार ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाबा रामदेव मंदिर में चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को चोरों ने बाबा रामदेव मंदिर के ताले तोड़ कर दान पात्र तथा मूर्ति पर चढ़े हुए छत्र आदि चोरी कर ले गए।