बदमाशों ने घर में घुस कर झंवर से की मारपीट

Nokha / thenews.mobilogicx.com

नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के साथ मारपीट कर रुपए छीनने व सोने की चैन ले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर अपने घर पर थे तभी अचानक 10-12 लोग हथियारों के साथ आए और मारपीट करने लग गए। उनके पास एक लाख रुपए नगद पड़े थे वे छीन लिए तथा सोने की चैन भी तोड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार होकर आए इन बदमाशों ने झंवर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले राजू ठेहठ गैंग से जुड़े हुए है। हालाकि हमले के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: