आमजन की आस्था से जुड़ा है गोचर का मुद्दा, सरकार को इसे ठीक करना ही होगा : केंद्रीय मंत्री शेखावत

केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत पहुंचे बीकानेर, पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना

गोचर भूमि को रेकॉर्ड में सरकारी जमीन बताए जाने पर जताई नाराजगी

बीकानेर। केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत आज बीकानेर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पश्चिमी बंगाल में एमबीबीएस छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर वहां की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। साथ ही बीकानेर प्रशासन द्वारा गोचर भूमि को रकबा राज में बदलने पर नाराजगी जाहिर की।

पश्चिमी बंगाल में मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता का माहौल है। अभी कुछ दिन लहूलुहान हालत में टीएमसी के गुंडो द्वारा पीटे गए सासंद के वीडियो को देखा था। वहां कानून व्यवस्था बिल्कुल नहीं है। महिलाओं का असुरक्षित होना अब नई बात नहीं है, लेकिन महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी इस तरह के असंवेदनशील बयान ममता बनर्जी जी ने दिए हैं, बेहतर तो यह होता कि उन दरिंदों पर कठोर कार्रवाई करतीं ताकि भविष्य में इस तरह की दरिंदगी करने का दुःसाहस करने से पहले कई बार उन वहशी दरिंदों को सोचना पड़ता। लेकिन ममता बनर्जी के इस असंवेदनशील कथन का जवाब आने वाले चुनाव में वहां की महिलाएं निश्चित रूप से देंगी।

वहीं उन्होंने बीकानेर में गोचर भूमि को रेकॉर्ड में सरकारी भूमि दर्शाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गाय और गोचर आमजन की आस्था से जुड़ा विषय है। यदि ऐसा हुआ है तो इसे ठीक करना आवश्यक है। जनभावना के सामने सरकार को इसे ठीक करना ही होगा।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www. newsfastweb.com

 

 

Newsfastweb: