गुब्बारे में लगा था यंत्र, गिरने पर मचा हडकंप

नागौर / thenews.mobilogicx.com

पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने के साथ ही सीमा पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें भी जारी है। ऐसे में देशभर के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में एक प्रकार की दहशत भी बनी हुई है। इसी बीच नागौर में आसमान से किसी प्रकार के यंत्र लगी हुई गुबारानुमा वस्तु गिरने की सूचना से लोगों में हड़कंप है।

यह घटना नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र के सुनारी गांव की बताई जा रही है, जहां आसमान से एक गुब्बारेनुमा वस्तु गिरी, जिसके साथ किसी तरह का कोई यंत्र भी लगा था। इसके बारे में सूचना मिलने के साथ ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लाडनूं पुलिस ने मौके से इस गुब्बारेनुमा वस्तु को जब्त कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: