बीकानेर thenews.mobilogicx.com घोड़ी पासों पर जुआ खेलते हुए दो जनों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली रिपोर्ट के अनुसार त्रिलोकनाथ और हबीबी खान पानी की टंकी के पास सार्वजनिक स्थान पर घोड़ी पासों पर रुपयों का दाव लगा रहे थे। इसमें एक को अनुचित लाभ व एक को अनुचित हानि हो रही थी। पुलिस ने दो घोड़ी पासा व कुल 1100 रुपए बरामद किए हैं।