बदले की पहली किश्त : आतंकियों का ठिकाना उड़ाया, जैश के दो कमांडर ढेर …देखें वीडियो

2339

जम्मू कश्मीर। पुलवामा जिले में रविवार की रात से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद गाजी ढेर कर दिया गया है। इसके अलावा कामरान नाम का एक और आतंकी भी मार गिराया गया है।

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रात में पिंगलान इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के हैं। उनकी पहचान मेजर वीएस धौंधियाल, हवलदार शिव राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में हुई है।

ऐसा बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, पाकिस्तान की ओर से पुंछ में संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की भी सूचना है। पुंछ से पीओके स्थित रावलकोट जाने वाली बस सेवा स्थगित कर दी गई है।

आज सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की इमारत को ही धमाके से उड़ा दिया है, जिसमें जैश के सरगना कामरान सहित दो कमांडरों के मारे जाने की खबर है। यह घटना कश्मीर के पिंगलाना की है। दहशतगर्द गाजी रशीद को सेना ने ब्लास्ट से उड़ाकर मारा।

बताया जा रहा है कि गाजी जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर का विश्वसनीय था। वह युद्ध तकनीक और एलइडी बनाने का प्रशिक्षित आतंकी था जिसका प्रशिक्षण तालिबान से लिया था।

पुलवामा के पिंगलिना में रविवार आधी रात से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है। नागरिक की मौत से तनाव भी फैल गया और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी भी की गई।

देर रात को इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने मिलकर चलाया। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया। जो जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं उनमें मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। एक जवान घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.