पहले नौकरशाह, अब सत्ता में कुर्सी की लालसा

एक दर्जन से ज्यादा सेवानिवृत आईपीएस, आईएएस टिकट की कतार में। कांग्रेस पार्टी से जताई दावेदारी।

बीकानेर। पहले नौकरशाह और अब सत्ता में कुर्सी की लालसा रखे एक दर्जन से ज्यादा सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी टिकट की कतार में खड़े नजर आ रहे हैं।

छह आईपीएस और चार आईएएस ने सेवानिवृति के बाद अब कांग्रेस से दावेदारी जताई है। पूर्व आईपीएस नमोनारायण मीणा, हरीश मीणा और अर्जुनराम मेघवाल की सेवानिवृति के बाद शुरू हुई सफल राजनीतिक पारी ने प्रदेश के कई और भी नौकरशाहों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करने का काम किया है।

नमोनारायण मीणा यूपीए सरकार के शासन में जहां दो बार मंत्री बने, वहीं उनके भाई पूर्व आईपीएस हरीश मीणा अभी दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं।

अर्जुनराम मेघवाल केन्द्र की मोदी सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री हैं। राजनीति में सफल पारी खेल रहे पूर्व नौकरशाहों के नक्शे कदम पर चलकर सत्तारूढ़ भाजपा से कई सेवानिवृत नौकरशाह टिकट मांग रहे हैं तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा सेवानिवृत नौकरशाह ऐसे भी हैं जो कांग्रेस पार्टी में दिलचस्पी रखते दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस से टिकट की दावेदारी जता रहे एक नौकरशाह तो ऐसे हैं जो पिछले महीने 30 सितम्बर को ही सेवानिवृत हुए हैं। वहीं कई सेवानिवृत आईपीएस तो पहले से ही कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जो एक दर्जन सेवानिवृत नौकरशाह कांग्रेस से राजनीतिक पारी शुरू करना चाह रहे हैं, उनमें पांच आईपीएस और चार आईएएस अधिकारी रहे हैं।

इसके अलावा सेवानिवृत आरपीएस और आरएएस अधिकारी भी टिकट पाने की होड़ में शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि पैराशुट उम्मीदवार इस बार नहीं चलेगा, अगर कोई पैराशुट से आया तो उसका धागा वे स्वयं काटेंगे। पहले पांच साल पार्टी के लिए काम करों फिर टिकट की मांग करो।

बड़े नेताओं से सम्पर्क में जुटे

जानकारी के मुताबिक पूर्व नौकरशाह कई नेताओं से घनिष्टता के चलते उनसे सम्पर्क साधने में जुटे हुए हैं। साथ ही नेताओं को अपने कामकाज के अनुभव और चुनाव मैनेजमेंट के जरिए अपनी-अपनी जीत के दावे भी पेश कर रहे हैं।
ये नौकरशाह कांग्रेस से मांग रहे टिकट

सेवानिवृत आईएएस

पीलीबंगा से ललित मेहरा, दूदू से लालचंद असवाल, आदर्श नगर जयपुर से अशफाक हुसैन और विद्याधर नगर से अजय सिंह चित्तौड़ा।

सेवानिवृत आईपीएस

बस्सी से लक्ष्मण मीणा, नागौर से के. राम, लाडऩू से लियाकत अली, सोजत से विजेन्द्र झाला और जयपुर ग्रामीण विराट नगर से आरपी मीणा।

 

Newsfastweb: