जीएसएस में लगी आग, काफी देर बाद पाया काबू

कोलायत के भेलू गांव स्थित जीएसएस पर हुआ हादसा

बीकानेर। कोलायत के भेलू गांव स्थित जीएसएस में आज अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष था कि सूचना देने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं हो सके इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह साढ़े आठ बजे अचानक भेलू गांव से बाहर स्थित जीएसएस के बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। आस-पास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब आग लगते देखी तो मिट्टी फेंक कर उसे बुझाने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने गांव के सरपंच मोहन पंचारिया को सूचना दी। साथ ही कोलायत के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार को भी आग लगने की सूचना दी गई। काफी देर मशक्कत के बाद दमकल पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष देखा गया कि सूचना देने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। गनीमत है कि जीएसएस गांव से बाहर स्थित है, अगर गांव के बीच या पास में होता तो आग की वजह से जनहानि भी हो सकती थी।

सरपंचजी कहिन

भेलू गांव के सरपंच मोहन पंचारिया ने बताया कि जिस समय जीएसएस के बड़े ट्रांसफार्मर में आग लगी थी, उस समय वहां डिस्कॉम का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। काफी समय से जीएसएस रामभरोसे ही चल रहा है। पिछले कई महीनों से वे डिस्कॉम अधिकारियों से यहां कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वर्तमान में जीएसएस पर एक ही कर्मचारी नियुक्त है।

व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं

जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता (ग्रामीण) के.के.कंस्वा ने बताया कि भेलू गांव में जीएसएस में आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर इंजीनियर्स को भेजा गया है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उससे तो लगता है कि ट्रांसफार्मर को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है। व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं। आला अधिकारियों को कर्मचारियों की नियुक्ति के बारे में यहां से पहले ही प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।

 

Newsfastweb: