चिकित्सक पर निजता भंग करने के आरोप

जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर। पटेल नगर में रहने वाली एक महिला ने चिकित्सक पर निजता भंग करने के आरोप लगाते हुए जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक पटेल नगर निवासी एक महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके पड़ौस में चिकित्सक सुरेन्द्र बेनीवाल का निजी अस्पताल है। जिसकी चार दीवारी पर सीसी कैमरे लगे हुए हैं। जिसकी जद में उसका पूरा घर और बेडरूम भी आता है। उसे आशंका है कि जब भी वह जब बाथरूम से नहा कर निकलती है तो उस दौरान के फुटेज सीसी कैमरों में कैद हो जाते हैं। जिससे उसकी निजता भंग हो रही है।

अपनी रिपोर्ट में महिला ने कहा है कि चिकित्सक बेनीवाल के निजी अस्पताल की चारदीवारी पर लगे सीसी कैमरों को हटवाया जाए। साथ ही सीसी कैमरों से जुड़ी हार्ड डिस्क की जांच कर जो भी उसके फुटेज आए हुए हैं, उन्हें डिलीट किया जाए।

रिपोर्ट मिलने के बाद जेएनवीसी थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पड़ौसियों में काफी समय से अनबन चल रही है।

 

Newsfastweb: