बीकानेर। ट्रांसपोर्ट नगर में काम करते हुए करंट की चपेट में आने से झुलसे युवक ने आज सुबह पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत से नाराज परिजनों मोर्चरी के सामने धरना लगा दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित परिजनों ने मौके पर पहुंचे कम्पनी के सहायक अभियन्ता के साथ मारपीट की।
जानकारी के मुताबिक सुभाषपुरा में रहने वाला श्रमिक किरपाल सिंह रविवार शाम को ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था। अचानक उसे करंट आ गया। गंभीरावस्था में उसे ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की ओर से रास्ता रोके जाने के पर निजी कम्पनी का सहायक अभियन्ता समझाइश के लिए पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने उसे पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया।
बताया जा रहा है कि मृतक के आश्रित को नौकरी, मुआवजा देने तथा इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग परिजन कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मोर्चरी के सामने धरना जारी था।










