दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, हुआ हंगामा

Napasar/thenews.mobilogicx.com

नापासर थाना क्षेत्र के बेलासर गांव में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने का वाक्या सुनने में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलित जाति का दूल्हा जब घोड़ी पर बैठा तो कुछ लोगों ने उसे उतार दिया। इस पर दलित समाज एकत्र हुआ और नापासर थाने में मामला दर्ज करवाया।

हंगामा इतना बड़ा हो गया कि एसपी प्रदीपमोहन शर्मा नापासर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। खाजूवाला विधायक गोविन्द राम मेघवाल ने एसपी से बात कर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की तथा कांग्रेस नेता मदनगोपाल मेघवाल ने भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

सूत्रों के मुताबिक बेलासर गांव में गुरुवार रात को पूनमचंद मेघवाल की बेटी की शादी थी। खारा से आई बारात बारात के साथ दूल्हा घोड़ी पर बैठा और कुछ दूरी पर चला ही होगा तभी कुछ लोगों ने उसे घोड़ी से उतार दिया। बारातियों ने जब रोका तो उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इस पर हंगामा इतना अधिक हो गया कि पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। घटना के बाद कई पुलिस अािकारी वहां एहतियात के तौर पर पहुंच गए और शादी सम्पन्न करवाई।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: