Atari / thenews.mobilogicx.com
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है। पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी हो गई है।
रात 9:21 मिनट पर भारत की वाघा-अटारी सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने पायलट को भारत के सुपुर्द किया। मौके पर उपस्थित हजारों लोगों ने अभिनन्दन का पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत किया।
भारतीय सेना पर हमले की फिराक में एलओसी में दाखिल हुए पाकिस्तान सेना के विमानों को खदेड़ते हुए उनके पीछे गए भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी हो गई है।
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से रिहा होकर अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत आए हैं। अटारी बॉर्डर पर उनके स्वागत के लिए सुबह से जमा देशभर के लोग अभिनंदन की झलक पाते ही हाथों में तिरंगा लहराने को तैैैयार नजर आए। भारत माता की जय के नारों की गूंज सुनाई देने लगे।











