लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केदारनाथ मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करने के बाद करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर पवित्र गुफा में पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री ने ध्यान लगाया।
पीएम मोदी ने शनिवार शाम से शुरु कर सुबह तक ध्यान लगाया है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को गुफा में जाने की अनुमति नहीं थी। जिस गुफा में प्रधानमंत्री ने ध्यान लगाया वह केदारनाथ मंदिर के बांयी ओर पहाड़ी पर स्थित है।
इस गुफा का निर्माण इसी साल अप्रैल में संपन्न हुआ है। मंदाकिनी नदी के एक छोर पर बनायी गई इस गुफा का निर्माण नेहरु पर्वतारोहण संस्थान द्वारा किया गया है।
गुफा की खासियत की बात करें तो 5 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी इस गुफा में बेड, टॉयलेट, बिजली और टेलीफोन जैसी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्थी की गई है। यह गुफा समुद्र तल से 12,250 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
990 रुपए देकर एक दिन के लिए गुफा बुक करा सकते हैं। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि रात में प्रधानमंत्री के लिए डिनर भेजा गया था।
गुफा में ठंड को देखते हुए बिजली, एक हीटर, और गीजर की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही गुफा के नजदीक ही सुरक्षाकर्मियों के टेंट भी लगाए गए थे।











