हाड़ला गांव की है घटना, कोलायत की फ्लाइंग टीम गई थी कार्रवाई करने
बीकानेर। अवैध शराब पकड़ने गई कोलायत की फ्लाइंग टीम के साथ मारपीट की गई। इस घटना में हवलदार के हाथ मे चोट लगी है। गजनेर थाना पुलिस ने एक को नामजद करते हुए 12-13 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक कोलायत की फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि हाड़ला गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। टीम कार्रवाई करने हाड़ला गांव में मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते वहां पर अवैध शराब बेच रहा लड़का थैला छोड़ मौके पर से भाग निकला। पुलिस ने थैले में तलाशी ली तो उसमें 6 पव्वे शराब के बरामद हुए। इसी दौरान गांव में भीड़ एकत्र हो गई और फ्लाइंग टीम के सदस्यों से उलझने लगे। भीड़ में से ही किसी ने टीम में शामिल हवलदार शंकरलाल के हाथ पर लाठी से वार कर उसे चोटिल कर दिया।
गजनेर थाना अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि इस मामले में छैलू सिंह को नामजद किया गया है। साथ ही शंभू सिंह का लड़के और 12-13 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।










