भरतपुर। भरतपुर के स्ट्रांग रूम में ईवीएम-वीवीपेट की सुरक्षा में गड़ीबड़ी की सूचना पर प्रशासन सकते में आ गया था। इसी के चलते आज पुलिस अधीक्षक केसरसिंह को अवकाश पर भेजा गया है तथा आईजी एवं कलक्टर को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है।
निर्वाचन विभाग ने गड़बड़ी के आरोपों को नकाराते हुए कलेक्टर को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा कहा है कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम—वीवीपेट को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया है। व
हीं इस वक्त भरतपुर स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की सूचना मिली। एक प्रत्याशी ने गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस प्रशासन व आला अधिकारी पहुंच गए थे।