‘थैंक्स कांग्रेस, हमारा सिरदर्द अब आपके पास’

2291

शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस खेमे में जाने पर अरुण जेटली का तंज

भारतीय जनता पार्टी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आम चुनाव से ऐन पहले कांग्रेसी खेमे मे जाने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तंज कसा है। उन्होंने अभिनेता से राजनेता बने शॉटगन को पार्टी के लिए सिरदर्द करार दिया है और कांग्रेस को उसे स्वीकारने के लिए शुक्रिया अदा किया है।

फेसबुक ब्लॉग के जरिए वित्त मंत्री ने बताया, बीजेपी के जाने-माने कुछ पूर्व चेहरों को कांग्रेस ने तोहफे के रूप में कबूल कर लिया है। हम कांग्रेस को इसके लिए शुक्रिया अदा करते हैं, क्योंकि हमारा सिरदर्द अब उनका हो चुका है। गुड लक।

गठबंधन को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए वह यह भी बोले कि इन दिनों मुख्य विपक्षी दल के लिए चीजें ठीक नहीं हैं, क्योंकि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी किसी भी राज्य में अर्थपूर्ण गठबंधन करने में कामयाब नहीं रही। जेटली यही नहीं रुके, उन्होंने गठबंधन को राजनीतिक सर्कस भी बताया। कहा, महागठबंधन पहले ही फेल हो चुका है, क्योंकि तीसरे चरण का नामांकन की आखिरी तारीख मुहाने पर आ रही है। वहां कोई गठबंधन नहीं है।

महागठबंधन को अकेला रहने दीजिए। बकौल वित्त मंत्री, गठबंधन के पास न तो कोई नेता है, न ही योजना। उन लोगों के विचार भी नहीं मिलते हैं, जबकि मुख्य वजह स्थिरता की कमी भी होना है। दरअसल, बिहार के पटनासाहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से पार्टी से खफा हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कई बार वह अपनी पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को लेकर कड़ी आलोचना कर चुके हैं। कुछ रोज पहले पार्टी ने उनका टिकट काटा, तो उन्होंने भी कांग्रेसी खेमे का रुख किया।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.